NEWS7AIR

वेटरन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ झारखंड का प्रतिनिधि दल ने रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की भेंट 

पूर्व सैनिक, वीर नारी एवं शहीद परिवारों को होने वाली समस्याओं समाधान लिए सौंपा ज्ञापन 

Ranchi: वेटरन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ झारखंड का प्रतिनिधि दल ने रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ जी से व्यवहारिक मुलाकात करके उन्हें पूर्व सैनिक, वीर नारी एवं शहीद परिवारों को होने वाली समस्याओं के हित के लिए ज्ञापन सौंपा।  

झारखंड राज्य में पूर्व सैनिकों के लिए राज्य सरकार के द्वारा नौकरी में कोई भी आरक्षण प्राप्त नहीं है इसलिए संगठन की तरफ से पूर्व सैनिकों के लिए राज्य में सभी प्रकार के नौकरियों में काम से कम 10% का आरक्षण देने का आग्रह किया गया।  

जब भी कोई जवान शहीद होता है तो उसे राज्य की तरफ से 10 लाख की सम्मान राशि उनके परिवार का भरण पोषण के लिए दी जाती है जिसे संगठन के तरफ से कम से कम 50 लाख रुपया देने का प्रावधान करने के लिए प्रार्थना किया गया।  

 जो सैनिक भूमिहीन है उसके घर बनाने के लिए जमीन आवंटित करने का आग्रह किया गया और जिसके पास घर नहीं है वैसे सैनिकों के लिए राज्य में सैनिक आवास का निर्माण करने का आग्रह किया गया।  

उपरोक्त  समस्याओं के निदान के लिए रक्षा मंत्री को विनती किया गया है यदि इनके द्वारा नहीं हो सकता तो इन्हीं समस्याओं को लेकर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से संगठन के पांच सदस्यों का आधिकारिक दल उनसे मिलवाने का भी आग्रह किया गया। 
  
रक्षा राज्य मंत्री के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि वह जल्द से जल्द इन समस्याओं का निपटारा के लिए उचित कार्रवाई करेंगे और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी से मिलवाने का भी प्रयास करेंगे।  संगठन के अध्यक्ष  मुकेश कुमार के साथ सचिव एमपी सिंहा कोषाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद, प्रवक्ता संजीत सिंह एवं  सुरिस्ट उपस्थित थे

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.