NEWS7AIR

नागरमल मोदी सेवा सदन का 68वां स्थापना दिवस उत्साह पूर्वक संपन्न

सौरभ कुमार 

रांची: नागरमल मोदी सेवा सदन अस्पताल का 68वां स्थापना दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष, सेवा भारती झारखंड, श्री ओमप्रकाश केजरीवाल ने अध्यक्ष श्री अरुण छावछरिया एवं मानद सचिव श्री आशीष मोदी के साथ सदन का परिभ्रमण किया।

समारोह की शुरुआत ओम मंत्रोच्चारण एवं सुश्री अपराजिता कुमारी की गणेश वंदना से हुई। परिचारिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि का स्वागत पूर्व अध्यक्ष श्री राजकुमार केडिया ने पौधा भेंट कर किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष महोदय ने अस्पताल के विकास व सेवाओं पर प्रकाश डाला और कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति से कोई भी कार्य संभव है। मानद सचिव ने बताया कि शीघ्र ही मात्र 500 रुपये में डायलिसिस सेवा प्रारंभ की जाएगी।

कार्यक्रम में सेवा सदन संवाद पत्रिका का लोकार्पण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया, जिसकी जानकारी संपादक श्री आलोक तुलस्यान ने दी। सह सचिव श्री वेद प्रकाश बागला ने समाज सुधारक पूज्यनीय नागरमल मोदी के 1953 के सार्वजनिक अभिनंदन का वाचन कर सभी को भावुक कर दिया।

समारोह में उत्कृष्ट कार्य हेतु चिकित्सक डॉ. प्रवीण मेहरा तथा कर्मचारियों श्री कुमार नीतिन, श्रीमती शांति टोप्पो, अंबेश्वरी, रंजीत गाड़ी व सोमनाथ महतो को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि “चिकित्सक भगवान का स्वरूप हैं और सेवा सदन एक मानव मंदिर है, जहां सच्ची सेवा के जरिए समाज को लाभ पहुंचाया जा रहा है।”

इस अवसर पर मुख्य अतिथि को पूर्व अध्यक्ष श्री राजेन्द्र कुमार सरावगी, श्री अजय मारू और श्री राजकुमार केडिया ने शॉल, मेमेन्टो व नागरमल मोदी जी का डाक टिकट भेंट कर सम्मानित किया।

समारोह का संचालन उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा जैन एवं सह सचिव श्री वेद प्रकाश बागला ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सह सचिव श्री ललित केडिया ने प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ सदस्य श्री भागचंद पोद्दार, श्री गोवर्द्धन गाड़ोदिया, श्री चंडी प्रसाद डालमिया, श्री नवनीत मोदी, श्री प्रदीप नारसरिया, श्री वरुण जालान सहित अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील रूंगटा, डॉ. रमण कुमार, डॉ. अंजु कुमार, डॉ. अरविंद सिंह एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.