गिरिडीह : झारखंड सरकार के दो मंत्रियों इरफान अंसारी और सुदिव्य सोनू को 24 घंटे के भीतर बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में गिरिडीह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ऑटो चालक अंकित कुमार मिश्रा को पटना स्टेशन से गिरफ्तार किया है।
बीते बुधवार को अंकित का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद गिरिडीह पुलिस हरकत में आई। प्रसारित वीडियो में युवक खुद को अंतरराष्ट्रीय अपराधी लॉरेंस गिरोह का सदस्य बताते हुए कह रहा था कि उसकी डॉ. इरफान अंसारी से निजी दुश्मनी है, जिसे वह सार्वजनिक नहीं करना चाह रहा है।
गुरुवार को गिरिडीह के एसपी डा. विमल कुमार ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि मंत्रियों को धमकी देने संबंधित प्रसारित वीडियो में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक से हर पहलुओं पर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, गिरिडीह के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मानवीय एवं तकनीकी सूचनाओं के आधार पर उक्त वायरल विडियो में दिख रहे युवक अंकित कुमार मिश्रा को पटना (बिहार) से 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया गया।