NEWS7AIR

सूर्या हांसदा की हत्या के खिलाफ आदिवासी संगठनों के द्वारा 23 अगस्त को राजभवन जन आक्रोश मार्च

Ranchi: आज दिनांक 19 अगस्त 2025 को करम टोली धूमकुडिया में विभिन्न सामाजिक आदिवासी संगठनों की एक बैठक मुख्य पहान श्री जगलाल पहान की नेतृत्व हुई l इस सामाजिक संगठन की बैठक में बोरियो निवासी सूर्या हाँसदा की हत्या के खिलाफ बैठक रखी गई l इस बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि सूर्या हांसदा एक सामाजिक और राजनीतिक व्यक्ति थे जो कि समाज के हित में काम करते थे, चार बार से विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार थे और राज्य सरकार के कई गैर कानूनी काम के खिलाफ लगातार आवाज उठाते रहे l

हेमंत सरकार के गैर कानूनी कामों के खिलाफ आवाज उठाने के कारण हेमंत सरकार ने सूर्या को कुख्यात अपराधी घोषित कर फर्जी एनकाउंटर में हत्या कर दी, यह हत्या आदिवासी समाज की हत्या है यह एक सामाजिक व्यक्ति की हत्या है,यह हत्या एक राजनीतिक हत्या है और अबुआ राज्य में जिन्होंने भी गलत के खिलाफ आवाज उठाया है उसकी हत्या कर दी गई है और यह हेमंत सरकार हमेशा समाज के खिलाफ आवाज उठाने वाले की आवाज को दबाने का काम किया है चाहे रूपा तिर्की हो, उमेश कछप हो,संध्या टोपनो हो, सुभाष मुंडा हो, अनिल टाइगर हो या सूर्या हांसदा हो,सूर्या हांसदा की हत्या अबुआ सरकार ने किया और इसे फर्जी एनकाउंटर का रूप देने का प्रयास किया गया है l

तमाम आदिवासी सामाजिक संगठनों ने 23 तारीख सूर्या हांसदा के न्याय के लिए राजभवन मार्च करने का निर्णय लिया l बैठक में जगलाल पहान,बबलू मुंडा, महादेव टोप्पो,संदीप उराव, आरती कुजूर, पिंकी खोया, सोमा उराव,अनीता गाड़ी,रवि मुंडा,नमित हेमरोम,सनी टोप्पो,सोनी हेंब्रम, रितेश उरांव, कमलेश राम, मुन्ना टोप्पो, रोशन मुंडा, सत्यदेव मुंडा, आशीष मुंडा, संतोष मुंडा, मुकेश भगत, नीलकंठ मुंडा, बुधराम बेदिया,उर्मिला उरांव, रूपन कुजूर,सुनीता तिर्की, बंधन तिर्की, इत्यादि उपस्थित थे

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.