डॉ० माईकलराज एस०, पुलिस महानिरीक्षक, अभियान, झारखण्ड ने नक्सल उन्मूलन से संबंधित मुद्दों पर की समीक्षा बैठक
Ranchi: पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) डॉ० माईकलराज एस० के द्वारा पूर्व में दिनांक-10.06.2025 को नक्सल उन्मूलन संबंधित समीक्षा बैठक के क्रम में दिए गये निर्देशों के अनुपालन के संबंध में आज दिनांक-19.08.2025 को पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में समीक्षा बैठक की गयी।
समीक्षा के क्रम में पलामू क्षेत्र में सक्रिय माओवादी एवं Splinter Groups के विरूद्ध अभियान तेज करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षकों द्वारा इस साल में अभी तक जेल से बाहर जमानत पर छूटे सभी नक्सली एवं उनके सहयोगियों का सत्यापन के संबंध में जानकारी दी गयी जिस पर उन सभी का नियमित रूप से निगरानी करने हेतु निर्देशित किया गया। पूर्व में लंबित 17 CLA Act./ UAP Act. के काण्डों के अनुसंधान को पूर्ण करते हुए त्वरित निष्पादित करने का निर्देश दिया। फिरार नक्सलियों के विरूद्ध लंबित इस्तेहार एवं कुर्की-जप्ती की समीक्षा की गयी तथा उनके विरूद्ध पुरस्कार प्रस्ताव समर्पित करने का भी निर्देश दिया गया साथ ही सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्थापित पुलिस पिकेट पर उपलब्ध व्यवस्था के संबंध में व्यापक रूप से चर्चा की गयी।
इस बैठक में मनोज रतन चौथे, पुलिस उप-महानिरीक्षक, एस०आई०बी०, अमित रेणु पुलिस अधीक्षक, अभियान एवं नाथु सिंह मीणा, पुलिस अधीक्षक (एस०आई०बी०) भौतिक रूप से एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक पलामू क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक पलामू , पुलिस अधीक्षक लातेहार,पलामू, गढ़वा एवं सी०आर०पी०एफ़० के पदाधिकारी उपस्थित रहे।