Ranchi: हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्पित होकर विकास भारती बिशुनपुर द्वारा “हर घर वनौषधि” अभियान का शुभारंभ सुदूर ग्राम – लंगड़ाटाँड से किया।
इस पहल का उद्देश्य हर घर में तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा, येलोवेरा, हरसिंगार और नीम जैसे पौधे लगाना है। यह पौधे वायु शुद्धीकरण, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने तथा सामान्य रोगों की चिकित्सा में सहायक होते हैं।
यह औषधीय पौधे हमारे स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के लिए कितने लाभदायक हैं, इस पर ग्रामवसियों के साथ विस्तृत चर्चा किया तथा उस गाँव के प्रत्येक परिवार में औषधीय पौधों के साथ फलदार पौधे (नाशपाती और आम) का वितरण किया।