Ranchi: सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड की CSR योजना के अंतर्गत संचालित ब्यूटी थेरेपी और हेयर ड्रेसिंग, ट्रेनिंग नारी शक्ति सेना संस्थान के द्वारा शुभारंभ सुखदेव नगर के पीछे किया गया।
उद्घाटन झारखंड प्रदेश मुखिया संघ के अध्यक्ष सोमा उरांव, नारी शक्ति सेना के संरक्षक कुबेर सिंह ,केंद्रीय अध्यक्ष सुचिता तिवारी, संस्थापक सचिव राजेश प्रसाद एवं कोषाध्यक्ष सुरेंद्र चौहान संयुक्त रूप से फीता काट कर उदघाटन किया.
इस अवसर पर मुखिया संघ के अध्यक्ष सोमा उरांव ने कहा कि हर क्षेत्र में लड़किया अपनी हौसलों से अपना परचम लहरा रही है. लड़किया घर के साथ स्वरोजगार के तहत स्वालंबन भी बन रही है इसमें अहम भूमिका सेंट्रल कॉलफील्ड लिमिटेड की सीएसआर के माध्यम से नारी शक्ति सेना द्वारा संचालित कराकर समाज में एक अच्छा उदाहरण पेस कर रहा है. जिससे रोजगार का सृजन हो रहा है. जिससे महिलाएं काफी उत्साहित है.
संरक्षक कुबेर सिंह ने कहा कि सीसीएल को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया जिससे महिलाओं के रोजगार सृजन में काफी सहयोग मिल रहा है. नारी शक्ति सेना के केंद्रीय अध्यक्ष सुचिता तिवारी ने कहा कि नारी शक्ति सेना एक सामाजिक संगठन है और हम महिलाओं के तमाम समस्याओं को सुलझाने में अहम भूमिका निभाते हैं. घरेलू हो या फिर प्रेम विवाह या समूह विवाह करने की बात है हम सब क्षेत्र में अच्छे से काम करते हैं और घर बैठे ट्रेनिंग देकर के रोजगार से जोड़ते हैं.
लोगों का सहयोग करना हमें बहुत अच्छा लगता है और कोशिश करेंगे कि आगे भी हम इस तरह से समाज को उन्नत विकास की ओर ले जाने में हम अपना सहयोग दे सके। वही संस्थापक सचिव राजेश प्रसाद ने कहा हमारे संगठन उन गरीबों को भी सहयोग करती है जो रोजगार करना चाह रही है उन्हें ट्रेनिंग देकर जीवकोपार्जन के लिए सहयोग कर रहे है .
ट्रेनिंग दे रही होलिका देवी ने कहा कि पढ़े लिखे हो या अनपढ़ हो अगर हौसला हो उत्साह हो तो ब्यूटीशियन का कोर्स आने वाले भविष्य को सुधार सकती है कोई भी सीख कर अपना जीविका पार्जन के लिए दुकान खोलकर अच्छा आर्थिक उपार्जन कर सकती है। उद्घाटन में झारखंड प्रदेश मुखिया संघ के अध्यक्ष सोमा उरांव ,कुबेर सिंह ,सुचिता तिवारी, होलिका देवी, सुरेंद्र चौहान, संस्थापक सह सचिव राजेश प्रसाद ,प्रियंका कुमारी, सुमति देवी आदि लोग उपस्थित हुए