NEWS7AIR

दो दिवसीय जनजातीय महोत्सव का हुआ शुभारंभ

Ranchi: मंगलवार को सांस्कृतिक कार्य निदेशालय पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार एवं भारतीय लोक कल्याण संस्थान के द्वारा आयोजित 2 दिवसीय जनजातीय महोत्सव हुआ शुभारंभ किया गया झारखंड सरकार द्वारा वित्तय सहायता अनुदान के अंतर्गत आयोजित किया गया .

आज प्रथम संत्र में भारतीय लोक कल्याण संस्थान के द्वारा सोहराई चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें हजारीबाग की प्रसिद्ध सोहराई कलाकार अनीता देवी के द्वारा झारखंड के विभिन्न जिला से आए प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया. कार्यशाला में बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़, धनबाद, लोहरदगा, के 50 प्रतिभागीयो ने भाग लिया .

आज के कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय लोक कल्याण संस्थान के सचिव कुणाल सिंह ऋषिकेश लाल निदेशक युवा नाट्य संगीत अकादमी रिलेशन्स के निदेशक आशुतोष द्विवेदी जितेंद्र कुमार मनिष कुमार गुलशन कुमार दिप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

इस अवसर पर मुख्य रूप से राजकुमार, काजल, अमित कुमार राम आदि लोग उपस्थित थे इस दो दिवसीय महोत्सव का समापन कल 3 बजे से आड्रे हाउस में समापण हौगा यह जानकारी सचिव कुणाल सिंह ने दी.

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.