Rachi: गुरुवार को रांची के युवा लोक गायक आशुतोष द्विवेदी जी का “ऑपरेशन सिंदूर” पर आधारित बने गीत ” सिंदूर ” का लॉन्चिंग देश के यशस्वी रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ जी ने आज रांची स्थित अपने कार्यालय में किया ।
इस गीत के माध्यम से आशुतोष द्विवेदी जी ने भारतीय सेना के वीरता और समर्पण को समर्पित किया है।साथ ही साथ पहलगाम में 26 निर्दोष पर्यटकों की शहादत को नमन कर अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित किया है।
इस गीत के माध्यम से आशुतोष ने भारतीय सेना की बहादुरी और देशभक्ति को सलाम किया है।यह गीत भारतीय सेना के पराक्रम और उनके हौसलों की कहानी को भी दर्शाती है।
इस अवसर पर देश के रक्षा राज्य मंत्री आदरणीय संजय सेठ जी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी दुनिया के सबसे बड़े नेता बन चुके हैं। पूरे विश्व में भारत देश नंबर 01 देश बन चुका है।देश की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान में घुस कर आतंकियों और उसके आका को मार कर पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया है।
उन्होंने आशुतोष द्विवेदी को इस नए गीत के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं भी दीया है।
इस गीत के प्रोड्यूसर अतिंद्र नाथ वैध लिरिक्स संतोष साहिल, म्यूजिक हर्ष उपाध्याय, वीडियो एस एस वाई प्रोडक्शन, पोस्टर विश्वकर्मा बी टेक हैं।
यह जानकारी अमन ने दी।