NEWS7AIR

राज्यपाल पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पैतृक गाँव

अर्पित की श्रद्धांजलि

Ranchi: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार आज झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के पैतृक गाँव नेमरा (रामगढ़ जिला) पहुँचे। उन्होंने वहाँ पहुँचकर दिवंगत शिबू सोरेन जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोक-संतप्त परिजनों से भेंट कर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की।

राज्यपाल ने इस अवसर पर राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन एवं परिवार के अन्य सदस्यों को ढाँढस बंधाया। उन्होंने ग्रामवासियों से भी मुलाक़ात कर दुःख की इस घड़ी में सहभागी बने।

उन्होंने कहा कि वे और दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी लोकसभा में लंबे समय तक साथ कार्य किए, जिससे वे उन्हें निकट से जानते और समझते थे। दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी का जीवन जनजातीय अस्मिता, अधिकार और सामाजिक उत्थान को समर्पित रहा है। वे जनसेवा और संघर्ष के प्रतीक थे तथा सदैव समाज को जागरूक करने हेतु प्रयासरत रहते थे।

राज्यपाल ने कहा कि दिशोम गुरु का निधन सामाजिक एवं राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा शोकाकुल परिवार को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करने की कामना की।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.