राँची: सशस्त्र सीमा बल की 26वीं वाहिनी को एक बड़ी सफलता मिली है। कमांडेंट श्री राजीव भट्ट के निर्देश में, सहायक कमांडेंट श्री आलोक सिंह के नेतृत्व में, जाम्ब्रो समवाय के 20 जवानों ने सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर और झारखंड पुलिस के साथ संयुक्त सर्च अभियान चलाया।
यह अभियान 02 अगस्त को थाना कुचाई, जिला सरायकेला (झारखंड) के ग्राम शिक्रम्बा के पास पहाड़ी क्षेत्र में चलाया गया। इस दौरान जमीन में दबाए गए 125 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट पाउडर (विस्फोटक सामग्री) बरामद किए गए — 05 प्लास्टिक रैस बैग (प्रत्येक 25 किलो) के रूप में।
इन विस्फोटकों को सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते द्वारा मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। नक्सली सुरक्षा बलों के विरुद्ध किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की तैयारी में थे, जिसे सतर्कता और समय पर कार्रवाई द्वारा विफल कर दिया गया।
यह अभियान नक्सलवाद के विरुद्ध सुरक्षा बलों की सतर्कता, समन्वय और प्रतिबद्धता का प्रतीक है। ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।