NEWS7AIR

अग्रिम गणपति पूजा के अवसर पर भूमिपूजन

Ranchi: अग्रिम गणपति पूजा के अवसर पर श्री गजराज पूजा समिति, ओटीसी ग्राउंड, रांची का भूमिपूजन कर पंडाल का नींव रखी गई। इस मौके पर पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आदित्य विक्रम जयसवाल उपस्थित हुए साथ ही अमित ओझा, बंटी सिंह राजपूत, गोपाल सरण सिंह, एवं प्रणव सिंह ने बैठकर विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर भगवान बजरंगबली जी का झंडा गाड़ा।

आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्री गजराज पूजा समिति के पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण द्वारा पूजा का आयोजन किया जा रहा है यहाँ पूजा काफ़ी भव्य तरीके से आयोजित की जाती रही है लोग दूर दूर से यहाँ प्रभु गणपति जी से आशीर्वाद लेने आते हैं। मैं पूजा समिति के सभी सदस्यगणों को ढेर सारी बधाई देता हूँ की वे ये आयोजन सफलता पूर्वक करेंगे। हमारा पूरा सहयोग रहेगा।

मौक़े पर बंटी सिंह राजपूत ने कहा कि सभी पदाधिकारीगण के सहयोग से इस बार पूजा काफ़ी भव्य रूप से की जा रही है और झूला एवं बच्चो के लिए भी मनोरंजन की चीज़े रहेंगी साथ ही प्रभु का जागरण भी आयोजित किया गया है।

पूजा समिति के संस्थापक मुक्कू सिंह ने कहा कि हमने हर बार की भाँति इस बार भी पूजा का आयोजन जारी रखा है प्रभु के समस्त भक्तगणों से आग्रह है की वे आए और प्रभु के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करे।

मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष गौरव सिंह, संस्थापक मुक्कू सिंह, महामंत्री सुमित श्रीवास्तव, राहुल पाठक, पंडाल प्रभारी जगन्नाथ जग्गा, मोनू ओझा, अनुराग गुप्ता, युवा प्रभारी विशाल कुमार, नंदकिशोर सिंह चंदेल, अभिमन्यु सिंह, जॉर्डन, सनी, शुभम ओझा, बाबू ओझा, सोना पंडित आदि लोग भूमि पूजन कार्यक्रम में मौजूद थे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.