NEWS7AIR

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा भारत लगाए गए 25% टैरिफ और मोदी सरकार की विदेश नीति के खिलाफ भाकपा माले का विरोध प्रदर्शन

Ranchi: भाकपा माले द्वारा रांची के अल्बर्ट एक्का चाैक पर अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 25% टैरिफ, रूस-ईरान से व्यापार पर पाबंदी और भारत की दिशाहीन विदेश नीति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।

भाकपा माले नेताओं ने कहा कि अमेरिका की यह टैरिफ नीति भारत की अर्थव्यवस्था, निर्यात और रोजगार पर सीधा हमला है। इससे स्टील, ऑटो, कपड़ा आदि क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है। मोदी सरकार अमेरिकी दबाव में आकर राष्ट्रीय हितों से समझौता कर रही है। भाकपा माले यह मांग करती है कि सरकार अमेरिका के आर्थिक दबाव का खुलकर विरोध करे और आत्मनिर्भर एवं संतुलित विदेश नीति अपनाए।

प्रदर्शन में शुभेन्दु सेन, मोहन दत्ता, कुमार वरुण, गीता मंडल, जगरनाथ उरांव, नंदिता भट्टाचार्य, सुदामा खलखो, आर एन सिंह, सरफराज, भीम साहू, सोहेल अंसारी, त्रिलोकीनाथ सहित सैकड़ों भाकपा माले कार्यकर्ता शामिल रहे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.