NEWS7AIR

“ऑडिट एवं टेक्नोलॉजी: ICAI GPT चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए महत्वपूर्ण” – सीए सुमित बिहानी

Ranchi: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की रांची शाखा द्वारा “ऑडिट एवं टेक्नोलॉजी: कैसे ICAI GPT चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को आगे बढ़ने में कर रहा है मदद” विषय पर कमिटी फॉर ए.आई. ऑन आई.सी.ए.आई. के तत्वाधान एक सेमिनार का आयोजन CMPDI लिमिटेड, कोयल हॉल में किया गया। यह संगोष्ठी विशेष रूप से चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एवं सीए छात्रों के लिए आयोजित की गई थी।

इस अवसर पर कोलकाता से पधारे सीए. सुमित बिहानी ने विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं प्रतिभागियों को ICAI GPT के उपयोग पर हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग भी प्रदान की। उन्होंने बताया आज के डिजिटल युग में ऑडिट एवं लेखांकन के क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और मशीन लर्निंग जैसी तकनीकों की भूमिका निरंतर बढ़ती जा रही है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने इस दिशा में एक अभिनव पहल करते हुए ICAI GPT टूल की शुरुआत की है, जो विशेष रूप से चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CAs) की पेशेवर ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है। उन्होंने बताया कि ICAI GPT एक AI-आधारित जनरेटिव प्री-ट्रेंड ट्रांसफॉर्मर (GPT) टूल है, जो CAs को तकनीकी, नियामकीय और अनुपालन संबंधी जटिलताओं को समझने और हल करने में सहायता करता है। यह टूल ICAI और Microsoft के सहयोग से विकसित किया गया है और इसमें विशेष रूप से ICAI की कोर जानकारी, ऑडिट, जीएसटी, आयकर, लेखा मानक, कंपनी कानून आदि से जुड़ी जानकारी को समाहित किया गया है।

संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में सीए. अभिषेक केडिया ने भी उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित किया और तकनीकी प्रगति के इस युग में सीए पेशेवरों द्वारा तकनीक को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यह सेमिनार सभी प्रतिभागियों के लिए ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक सिद्ध हुई।

कार्यक्रम का संचालन सीए. हरेंद्र भारती द्वारा किया गया, इस सेमिनार को सफल बनाने में आई.सी.ए.आई., रांची शाखा के उपाध्यक्ष सीए अनीश जैन, कोषाध्यक्ष सीए विवेक खोवाल, सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए दिलीप कुमार, सी पी इ कमिटी के सदस्य सीए गौरव मुंजाल, सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ऋषि बरुवा, सचिव अक्षत कुमार का महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.