NEWS7AIR

स्टार्टअप यूथ अवार्ड 2.0 एवं विचार गोष्ठी का आयोजन

Ranchi: भारत रत्न डॉ अब्दुल कलाम के पुण्यतिथि के अवसर पर स्टार्टअप यूथ अवार्ड 2.0 एवं विचार गोष्ठी का आयोजन स्वागतम बैंकट हॉल हरमू में किया गया.

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ कलाम लाखों अल्पसंख्यक मुसलमान की पहचान बने उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के नाम कर दिया भारतीय जनता पार्टी उनके पुण्यतिथि के मौके पर स्टार्टअप यूथ अवार्ड 2.0 का आयोजन कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे रहा है डॉ कलाम ने अपनी सच्ची लगन और क्षमता से पूरी दुनिया को यह बतलाने का काम किया कि भारत किसी भी मामले में अन्य देशों से कमजोर नहीं है हर भारतीय को उनके जीवन से सीख लेने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि राष्ट्र सबसे ऊपर है और राष्ट्रभक्ति भी उससे भी ऊपर है.

सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि डॉ कलाम जैसे लोग के दम पर ही भारत की क्षमता का लोहा पूरा देश मान रहा है आज पूरा देश उनको कोटि-कोटि नमन करता है मोदी जी के नेतृत्व में चलने वाली सरकार ने दुश्मनों को धूल चटाने का काम किया उन्होंने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ने डॉ कलाम की क्षमता को पहचान और उन्हें देश का राष्ट्रपति बनाने का काम किया डॉक्टर कलाम ने देश को साक्षी शक्तिशाली बनाने में अपना पूर्ण योगदान दिया.

प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय ने कहा कि डॉ कलाम का सादा जीवन ही उनकी पहचान थी इतने बड़े वैज्ञानिक होने के बाद भी बहुत ही सरल स्वभाव के धनी व्यक्ति थे.उन्होंने अपना जीवन शिक्षा और किताबों के अध्ययन से जोड़कर देश को बहुमूल्य योगदान दिया उन्होंने कहा कि डॉ कलाम जैसे लोग देश हमारे देश में रहेंगे हमारे देश को कोई आंख उठा कर देखने की भी हिम्मत नहीं करेगा.

अपने संबोधन में प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि आज अल्पसंख्यक समाज का हर युवा डॉ कलाम बन सकता है उन्होंने कहा कि किसी भी समाज के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है केंद्र में भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार में अल्पसंख्यक समाज का पूर्ण विकास हो रहा है शिक्षा के क्षेत्र में भी अल्पसंख्यक समाज के लोग आगे बढ़ चक्र हिस्सा ले रहे हैं.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अलवर हयात में कहा कि देश की युवा को डॉकलाम के पद चोन पर चलने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि डॉ कलाम को मिसाइल मैन के नाम से भी जाना जाता है उन्होंने कहा कि डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन से बहुत सारी प्रेरणा मिलती है देश के लिए कुछ कर गुजरे.

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.