Ranchi: झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की गुजरात दौरे पर है . इस दौरान पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने गुजरात कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा और कांग्रेस विधायक दल के नव नियुक्त आदिवासी नेता तुषार चौधरी से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी .
बंधु तिर्की गुजरात विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता तुषार चौधरी के शपथ ग्रहण के बाद पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम का भी गवाह बने . बंधु तिर्की ने कहा है कि दोनों ही नेता काफी अनुभवी है . पार्टी आलाकमान ने उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है . गुजरात कांग्रेस संगठन ने जहां अमित चावड़ा को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपते हुए संगठन में नई ऊर्जा और आंदोलन को धार देने की रणनीति बनाई है . वही कांग्रेस ने विधानसभा के अंदर तुषार चौधरी जैसे आदिवासी नेता को विधायक दल का नेता बना कर फिर एक बार ये स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस आदिवासी समाज को राजनीति में आगे बढ़ाने की सोच रखती है .
हमेशा से ही कांग्रेस ने आदिवासी समाज को लेकर संवेदनशीलता दिखाई है . बात चाहे झारखंड की हो या छत्तीसगढ़ , उड़ीसा , असम या गुजरात की , कांग्रेस ने संगठन से लेकर सरकार तक में आदिवासी नेताओं को मौका दिया है . तुषार चौधरी गुजरात विधानसभा के अंदर जनता की मजबूत आवाज बनेंगे . जनता के ज्वलंत सवालों को लेकर कांग्रेस की मुखरता पहले से और ज्यादा होगी . इस दौरा के क्रम में बंधु तिर्की ने आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से भी मुलाकात की . इस मुलाकात में सांगठनिक काम – काज , संगठन सृजन , वर्तमान राजनीति मुद्दों के साथ – साथ राष्ट्रीय राजनीति पर भी चर्चा हुई .