कारगिल विजय दिवस पर वीरता, श्रद्धा और राष्ट्रप्रेम से गूंज उठा विधानसभा परिसर
वीर नारियों और युद्ध नायकों को किया गया सम्मानित
Ranchi: कारगिल विजय दिवस के पावन अवसर पर आज वेटरन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ झारखंड (आर्मी, नेवी, एयर फोर्स) द्वारा झारखंड विधानसभा (पुराना भवन) परिसर में एक भावपूर्ण और गरिमामयी समारोह का आयोजन किया गया।
यह अवसर केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि देशभक्ति, बलिदान और सम्मान की सजीव अभिव्यक्ति था। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे डॉ. चंद्रशेखर, सदस्य – सलाहकार समिति, आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना सरकार। उनके साथ-साथ झारखंड के कोने-कोने से पधारे वीर नारियाँ, कारगिल युद्ध नायक, शहीद परिवार, वीर चक्र एवं सेना मेडल विजेता, पूर्व सैनिकगण, बुद्धिजीवी, राज्य के प्रमुख व्यवसायी गण सामाजिक कार्यकर्ता और राष्ट्रभक्त नागरिक बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में 500 से अधिक लोग शामिल हुए, जो देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत नजर आए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे मुख्य अतिथि एवं वीर नारियों ने संयुक्त रूप से संपन्न किया। इसके पश्चात वीर नारियों एवं कारगिल योद्धाओं को गुलदस्ता, शॉल और उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। यह दृश्य न केवल हृदय को छूने वाला था, बल्कि देश के लिए दिए गए बलिदानों को सम्मानपूर्वक स्मरण कराने वाला भी था। कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने वातावरण को भावुक और ऊर्जावान बना दिया। उ
पस्थित जनसमूह जब गीतों पर झूम उठा, तो मानो पूरा परिसर राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग गया। इस आयोजन को सफल बनाने में संगठन अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार, सचिव एम. पी. सिन्हा, कोषाध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद, प्रवक्ता संजीत सिंह एवं कार्यकारिणी सदस्य अशोक, निर्भय, राकेश, अनिल, अजीत, पंकज, एस. एन. चौबे, मंजीत, सुरेंद्र विश्वकर्मा, मिथिलेश आदि का योगदान सराहनीय रहा। यह आयोजन न केवल वीरों के सम्मान का प्रतीक था, बल्कि यह नई पीढ़ी को देशसेवा और त्याग के मूल्यों से जोड़ने का भी सशक्त माध्यम बना।