NEWS7AIR

गुमला जिला बल और झारखंड जगुआर टीम की संयुक्त कार्रवाई में मारे गए तीन उग्रवादी 

रांची: गुमला जिला बल और झारखंड जगुआर टीम की संयुक्त कार्रवाई में तीन गुमला के घाघरा थाना क्षेत्र के लावादाग गांव में तीन उग्रवादी मारे गए।  तीनो उग्रवादी जे जे एम पि नमक संगठन से जुड़े थे।  

पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दिनांक 25.07.2025 को पुलिस अधीक्षक, गुमला को गुप्त सूचना मिली कि घाघरा थानान्तर्गत ग्राम लावादाग के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्रों में जे०जे०एम०पी० उग्रवादी के सदस्य किसी बड़ी घटना को अंजाम देने उद्देश्य से भ्रमणशील है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक, गुमला के निर्देश पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, गुमला के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया, जिसमें गुमला जिला बल तथा झारखंड जगुआर की टीम को संयुक्त रूप से छापामारी अभियान में शामिल किया गया। 

इसी क्रम में दिनांक 26.07.2025 को पूर्वाह्न में पुलिस बल एवं जे०जे०एम०पी० उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस की ओर से आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में तीन उग्रवादियों को मारा गया है। शव के पास से एक AK-47 एवं दो इंसास राइफल बरामद हुआ है। सुरक्षा बलों द्वारा क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.