निर्मला बहन ने मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो राँची के सहायक निदेशक को राखी बाँधकर पवित्रता का दिया सन्देश
Ranchi: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय चौधरी बगान हरमू रोड की केन्द्र संचालिका ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने मादक पदार्थ (नारकोटिक्स) नियंत्रण ब्यूरो राँची के सहायक निदेशक राणा प्रताप यादव को राखी बाँधकर पवित्रता का सन्देश दिया।
इस अवसर पर उन्होंने अपने सन्देश में कहा मनुष्य सर्व समर्थ नहीं है जब धरती पर बुराइयों का साम्राज्य हो जाता है तब करुणासिन्धु परमात्मा मनुष्य को मायावी बन्धनों से मुक्त करके ईश्वरीय मर्यादा के रक्षासूत्र में बाँधते हैं । इस रक्षासूत्र को बाँधने से सब रोग नष्ट होकर अशुभ का नाश हो जाता है। राखी के रेशमी धागे रूपये दो रूपये की चीज न होकर मानव में पवित्रता की धारणा कराने वाले अमूल्य उपहार है। राखी की पुण्य प्रदायक भावना विश्व को स्वर्ग बना सकती है। विकारों से रक्षा करने हेतु राखी बंधन की परम्परा वर्तमान संगम समय ही शुरू की गई थी।
मादक पदार्थ (नारकोटिक्स) नियंत्रण ब्यूरो राँची के सहायक निदेशक राणा प्रताप यादव ने स्नेह पूर्वक पवित्रता का प्रतीक रक्षा सूत्र बंधवाया तथा ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन को धन्यवाद दिया साथ ही ब्रह्माकुमारी बहनों के द्वारा सभा में उपस्थित अन्य कर्मियों को भी राखी बाँधी गई।