NEWS7AIR

रांची के खादगढ़ा TOP में तैनात भीम सिंह की सूझबूझ से यात्री का गुम हुआ बैग और 80 हजार मिला

रांची :कांटा टोली स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड पर एक यात्री का बैग गुम हो गया, जिसमें लगभग 80 हजार रुपये नकद और जरूरी दस्तावेज थे। बैग खो जाने से घबराया यात्री तत्काल खादगढ़ा टॉप (TOP) पहुंचा और वहां तैनात पुलिसकर्मियों को मामले की जानकारी दी।

मामले की गंभीरता को समझते हुए खादगढ़ा टॉप में पदस्थापित पुलिसकर्मी भीम सिंह ने सूझबूझ और तत्परता से कार्रवाई शुरू की। उन्होंने न केवल बैग को ढूंढ निकाला, बल्कि बैग में रखे सारे कागजात और पूरे 80,000 भी सुरक्षित यात्री को लौटा दिए। बैग वापस पाकर यात्री भावुक हो गए और पुलिस की ईमानदारी तथा तत्परता के लिए धन्यवाद जताया। इसके बाद वे निश्चिंत होकर अपनी यात्रा पर रवाना हो गए। इस घटना ने रांची पुलिस की सकारात्मक छवि को और मजबूत किया है। स्थानीय लोगों और यात्रियों ने भी पुलिसकर्मी की ईमानदारी की सराहना की है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.