NEWS7AIR

सिल्ली रेलवे स्टेशन पर खड़गपुर-राँची लोकल ट्रेन में चढ़ गया लंगूर

विंडो सीट पर बैठकर आम यात्रियों के साथ शांतिपूर्वक यात्रा की

Ranchi: झारखंड में एक अनोखा और मजेदार नजारा देखने को मिला, जब इंसानों की तरह एक लंगूर लोकल ट्रेन में सफर करता नजर आया। यह घटना सिल्ली रेलवे स्टेशन की है, जहां से एक लंगूर खड़गपुर-राँची लोकल ट्रेन में चढ़ गया और बाकायदा विंडो सीट पर बैठकर आम यात्रियों के साथ शांतिपूर्वक यात्रा की।

मजेदार बात यह रही कि लंगूर ने न तो किसी यात्री को नुकसान पहुंचाया और न ही किसी को डराया। वह शांतिपूर्वक विंडो सीट पर बैठा रहा, जैसे कि कोई रोजाना सफर करने वाला यात्री हो। यात्रियों के अनुसार, लंगूर ने ट्रेन में चढ़ने के बाद खिड़की वाली सीट चुनी और पूरा सफर उसी पर बैठकर किया।ट्रेन जैसे ही राँची स्टेशन पहुंची, लंगूर ने बिना किसी अफरा-तफरी के ट्रेन से उतरकर वहां से रुखसत ले लिया।

इस पूरे घटनाक्रम ने यात्रियों को चौंका तो जरूर दिया, लेकिन साथ ही सबके चेहरों पर मुस्कान भी बिखेर दी।ट्रेन में सफर कर रहे कई यात्रियों ने लंगूर के इस अंदाज को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।इस घटना के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग दिलचस्प और मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.