Ranchi: शुक्रवार को समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट एवं एक्टर्स माइंड एक्टिंग स्टूडियो के संयुक्त तत्वावधान में कांके रोड स्थित कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय ” ड्रामा बड्स” एक्टिंग कार्यशाला का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम का उदघाटन के मुख्य अतिथि स्कूल कि प्राचार्या प्रेमलता कुमारी, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, एक्टर्स माइंड एक्टिंग स्टूडियो के निदेशक आकाश दीप ने संयुक्त रूप से किया ।
इस दो दिवसीय एक्टिंग कार्यशाला में आकाश दीप ने स्कूली छात्र छात्राओं को अभिनय के बारीकियों से अवगत कराया साथ ही साथ अभिनय का अभ्यास भी कराया। कार्यशाला में आकाश ने बताया कि अभिनय में अच्छे से सुनना क्यों जरूरी है, अभिनेता अपने भावनाओं को कैसे व्यक्त करता है,अपनी आवाज़ में कैसे बदलाव करता है,अपनी आवाज़ में कैसे बदलाव करता है यह बतलाया एवं सिखाया गया।
छात्र छात्राओं ने अभिनय कार्य शाला में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।
इस रौनक सिंह, सतीश मिश्रा, आकृति गुप्ता, आकृति गुप्ता आदि कई शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे।