NEWS7AIR

अपराधी का चेहरा सीसीटीवी में आये तो उसकी पहचान उसके आधार कार्ड के डाटा बेस से

Ranchi: झारखण्ड चैम्बर की गवर्नेंस रीडिफाइनिंग उप समिति की बैठक उप समिति के चेयरमैन शशांक भरद्वाज की अध्यक्षता में चैम्बर भवन में संपन्न हुई | बैठक में कहा गया कि किसी अपराधी का चेहरा सीसीटीवी में आये तो उसकी पहचान हेतु उसके आधार कार्ड के डाटा बेस में भेजकर मिलान किया जाना चाहिए | इससे उस अपराधी के बारे में ठोस जानकारी शीघ्र प्राप्त की जा सकेगी |

15 वर्ष पूर्ण होने पर वाहनों का री-रजिस्ट्रेशन आवश्यक है, परन्तु बहुत से वाहनों का री-रजिस्ट्रेशन छुट गया है अथवा किसी कारण वश नहीं कर पा रहे हैं, इसका एक प्रमुख कारण बड़ी पेनल्टी है | अतः सरकार से अनुरोध किया गया कि इस पेनल्टी को माफ़ कर छह महीने के लिए री-रजिस्ट्रेशन हेतु एक विंडो खोली जाए | इससे सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति होगी | उपाध्यक्ष राहुल साबू एवं ज्योति कुमारी ने उद्योग सचिव के साथ वार्ता करने की बात कही जिसमें उद्योगों के लिए फ्री लाइसेंस पर व्यापक चर्चा की जा सकेगी |

आज की बैठक में उपाध्यक्ष राहुल साबू एवं ज्योति कुमारी, कार्यकारिणी सदस्य संजय अखौरी, उप समिति चेयरमैन शशांक भरद्वाज, सदस्य महेंद्र जैन, निधि झुनझुनवाला, राजीव प्रकाश चौधरी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे |

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.