पलामू के एक निजी क्लिनिक में जच्चा-बच्चा की मौत, नशे में ऑपरेशन करने का आरोप
परिजनों ने किया जमकर हंगामा
पलामू: जिले के पांकी थाना क्षेत्र के एक निजी क्लिनिक में ऑपरेशन के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई. जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ऑपरेशन में शामिल डॉक्टर और अस्पताल के कर्मियों को एक कमरे में बंद कर दिया, जिसके बाद बाहर भीड़ जमा हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पांकी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले को शांत कराया. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, पांकी थाना क्षेत्र के कोनवाई निवासी ममता देवी को प्रसव पीड़ा के बाद मेदिनीनगर में एक डॉक्टर से जांच कराई थी. बाद में ममता देवी को प्रसव के लिए पांकी स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. जहां बुधवार की देर रात ऑपरेशन के दौरान ममता देवी और बच्चे की मौत हो गई.
मृतका के पति सोनू सिंह ने बताया कि निजी नर्सिंग होम ने कहा था कि वे स्थिति को संभाल लेंगे, रात में जब उनकी पत्नी की हालत बिगड़ने लगी तो उन्होंने रेफर करने की भी बात कही. लेकिन अस्पताल के डॉक्टर और अन्य कर्मचारियों ने कहा कि कोई दिक्कत नहीं है, सब ठीक हो जाएगा. बाद में उनकी पत्नी और बच्चे की मौत हो गई. ममता देवी के चाचा सुरेंद्र सिंह का कहना है कि डॉक्टर और अन्य कर्मचारी नशे की हालत में मौजूद थे और शराब के नशे में ही ऑपरेशन कर रहे थे. इन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
मृतका के परिजनों की ओर से पांकी थाने में एक आवेदन भी दिया गया है जिसमें कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि जच्चा-बच्चा की मौत हो गई है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पलामू के सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को फोन किया जा रहा है लेकिन वह जवाब नहीं दे रहे हैं.