NEWS7AIR

आईसीएआई रांची शाखा द्वारा मई 2025 सीए परीक्षा में सफल छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित

आईसीएआई रांची शाखा द्वारा मई 2025 सीए परीक्षा में सफल छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित

रांची: भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) की रांची शाखा द्वारा आज दिनांक 6 जुलाई 2025 को एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मई 2025 में सीए फाइनल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

इस विशेष अवसर पर रांची शाखा के अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “आप सभी की यह उपलब्धि न केवल आपके परिश्रम का परिणाम है, बल्कि यह रांची शाखा के लिए भी गर्व का विषय है। हम सभी को उम्मीद है कि आप भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्टता की मिसाल कायम करेंगे।”

समारोह में उपाध्यक्ष सीए सीए अनीश जैन, सचिव सीए भुवनेश कुमार ठाकुर, कोषाध्यक्ष सीए विवेक खोवाल, कार्यकारिणी सदस्य सीए हरेन्दर भारती, सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए दिलीप कुमार, उपाध्यक्ष ऋषि बरुवा, सचित अक्षत कुमार और कोषाध्यक्ष कनक विजयवर्गीय, अभिभावकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम में छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

सीए इंटरमीडिएट व फाइनल परीक्षा की सफलता दर में रांची शाखा के छात्रों ने इस वर्ष सराहनीय प्रदर्शन किया है। शाखा ने छात्रों की सफलता में योगदान देने के लिए उनके अभिभावकों के प्रति भी आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं सामूहिक फोटोग्राफी के साथ हुआ।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.