Ranchi: झारखंड के साहिबगंज में 1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने पांचवीं पूरक चार्जशीट दायर है। इस चार्जशीट में फरार चल रहे दाहू यादव सहित आठ लोगों और दो कंपनियों को आरोपी बनाया गया है।
मामले की जांच और कार्रवाई
– ईडी ने साहिबगंज में अवैध पत्थर और बालू खनन के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की थी।
– जांच के दौरान एजेंसी ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें पंकज मिश्रा, बच्चू यादव, प्रेम प्रकाश और पशुपति यादव शामिल हैं।
– आरोप है कि ये लोग पंकज मिश्रा के इशारे पर गंगा नदी के रास्ते अवैध खनन कर बिहार और बंगाल में पत्थर और बालू की सप्लाई करते थे ¹.
सुनील यादव की याचिका
– इस मामले में आरोपी सुनील यादव ने ईडी द्वारा जब्त किए गए सामानों को वापस करने की मांग को लेकर पीएमएलए कोर्ट में याचिका दायर की है।
– सुनील यादव का दावा है कि जब्त सामान रोजमर्रा की जरूरत की चीजें हैं, जिनमें बिस्तर, बैटरी, पंखा, कूलर, अलमारी और अन्य घरेलू वस्तुएं शामिल हैं ².
अदालत की कार्रवाई
– सुनील यादव की याचिका पर अब रांची की पीएमएलए विशेष कोर्ट में सुनवाई होगी।
– कोर्ट को यह तय करना है कि ईडी द्वारा जब्त सामान को वापस किया जाए या नहीं।