रांची: आदिवासी बचाओ मोर्चा सहित सिरम टोली बचाओ मोर्चा के तत्वाधान में सिरम टोली सरना स्थल रांची में पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक का संचालन आशीष बेक ने की .
इस बैठक में सिरम टोली रैंप सहित कनेक्टिंग फ्लाईओवर निर्माण के संदर्भ में और राज्य मे ज्वलंत मुद्दा नगड़ी जमीन पर जबरन राज्य सरकार के द्वारा भूमि अधिग्रहण की जा रही है के विषय पर,पेसा कानून,आदिवासियों की जमीन लूट, सहित और भोगनाडीह में आंदोलनकारियों और ग्रामीणों पर सिद्धू कान्हू मुर्मू के वंशजों के पर लाठी के हमले की निंदा की गई यदि विषयों पर विशेष रूप से चर्चा की गई और कहा गया कि झारखंड सरकार लगातार आदिवासियों के विरोध में जन विरोधी नीति अपनाया जा रहा है l राज्य में न धर्म बच रही है ना नौकरी बच रही है ना जमीन बच रही है l इसके लिए सबसे बड़ा दोषी यहां के हेमंत सरकार है।
वक्ताओं ने कहा कि आदिवासी समाज को ताकत के रूप में उभरना होगा और इसके लिए राज्य में बड़ा आदिवासी बचाओ महारैली की आवश्यकता है। राज्य में लगातार लाखो एकड़ जमीन को फर्जी दस्तावेज बना करके भू माफियाओं के द्वारा लूटी जा रही है और सरकार चुप बैठी है l यह बहुत चिंता का विषय है l समाज ने कहा कि आदिवासियों की जमीन बचाने के लिए खुद आगे आना होगा l सिद्धू कान्हू की तर्ज पर हूल करने की आवश्यकता है l
मोर्चा ने कहा कि राज्य में हर विभाग में भ्रष्टाचार की नदियां बह रही है l आदिवासियों के अनुसूचित जनजाति का विशेष योजना का अन्य विभागों में खर्च किया जा रहा है,जो चिंता के विषय हैं l
इस बैठक में सर्वसम्मति से निम्नलिखित निर्णय लिया गया कि आदिवासियों के नीति सिद्धांत धर्म संस्कृति संवैधानिक अधिकार को बचाने के लिए संघर्ष जारी रहेगा और उसी के कड़ी में आदिवासी बचाओ मोर्चा के तत्वाधान में अक्टूबर में एक महारैली का आयोजन करने का निर्णय लिए गया l राज्य मे जिला स्तरीय संगठन को बनाने के लिए दौरा किया जाएगा और सामाजिक रूप से समन्वय स्थापित की जायेगी और आदिवासी बचाओ मोर्चा नगडी में कृषि योग्य भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है इसके विरोध में लड़ाई तेज करेगी
यह भी निर्णय लिया गया कि भोगनाडीह में सिद्दू कानहु के वंशजों एवं ग्रामीणों को पुलिस प्रशासन के दौरान लाठीचार्ज की गई है इसके विरोध में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का एल्बर्ट एक्का चौक में दिन के 4:00 बजे पुतला दहन की जाएगी .
पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, देव कुमार धान, प्रेम शाही मुंडा, निरंजना हेरेंज, कुंदरसी उरांव, फूलचंद तिर्की, दुर्गावती निशा भगत, अनिल उरांव, हर्षिता मुंडा, प्रकाश मुंडा, रजनीश उरांव, बुधवा उरांव,राम पाहन, मुनि पाहन,शीला कक्षप, उर्मिला भगत शिमला मुंडा,मुनी टूटी, विजय उरांव आकाश बेक, विजय उरांव, करमा गाड़ी संगीता उरांव आदि शामिल हुए l