NEWS7AIR

सुरक्षा बलों ने नक्सली के शैतानी योजना को किया नाकाम 

खरसावां: नक्सलविरोधी अभियान के दौरान शनिवार को खरसावाँ धानान्तर्गत ग्राम रायजामा के गोबरगोटा पहाड़ पर गुफा में नक्सलियों द्वारा पूर्व में डम्प किये गये (1) WHITE POWDER (EXPLOSIVE) – 5 कि0ग्रा0 (2) 3 कि0ग्रा0 का केन आई०ई०डी०-05 पीस (3) 1 कि0ग्रा0 केन आई०ई०डी० -14 पीस (4) 500 ग्रा0 केन आई0ई0डी09 पीस (5) 100 ग्रा0 केन आई०ई०डी० – 01 पीस, कुल 29 पीस केन बम (6) कमर्शियल कोरडैक्स वायर 09 बंडल (प्रत्येक बंडल लगभग 100 मीटर लम्बा) (7) इलेक्ट्रीक डेटोनेटर- 500 पीस (8) नेप्थोलीन गोली 01 कि०ग्रा० (9) इलेक्ट्रीक वायर (1mm) 02 बंडल (प्रत्येक बंडल लगभग 100 मीटर लम्बा) (10) इलेक्ट्रीक बायर (0.5mm) 02 बंडल (प्रत्येक बंडल लगभग 100 मीटर लम्बा) (11) सिरिज – 66 पीस बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है। 

कार्रवाई तब आरम्भ हुयी जब पुलिस अधीक्षक, सरायकेला-खरसावाँ को गुप्त आसूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के उग्रवादियों द्वारा खरसावाँ थानान्तर्गत ग्राम रायजामा स्थित गोबरगोटा पहाड़ी क्षेत्र में गोला-बारूद छुपाकर सुरक्षा बलों के विरूद्ध उनका अभियान रोकने तथा लक्षित कर हानि पहुँचाने के उद्देश्य से रखा गया है और इस सूचना के आलोक में  थाना प्रभारी खरसावाँ के नेतृत्व में खरसावाँ थाना सैट-01 और के0रि०पु० 60 बटालियन के साथ एक संयुक्त अभियान दल का गठन करते हुए खरसावाँ थाना क्षेत्र के गोबरगोटा पहाड़ पर एवं उसके आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान प्रारंभ किया गया।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.