NEWS7AIR

सोशल मीडिया पर आजसू नेताओं की छवि खराब करने की साजिश, विभिन्न थानों में दर्ज कराई गई प्राथमिकी

रांची: आजसू पार्टी ने जानकारी दी है कि पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो, झारखंड आंदोलनकारी डॉ. देवशरण भगत, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस तथा पार्टी नेता दीपक महतो की प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक और भ्रामक वीडियो प्रसारित किया गया है। इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आजसू पार्टी द्वारा राज्य के विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

इस मामले को लेकर राज्य के रांची कोतवाली थाना राँची , साइबर थाना राँची , गोला थाना, अनगड़ा थाना, मांडू थाना, साहिबगंज थाना, नारायणपुर थाना, बोकारो थाना और रजरप्पा थाना में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

आजसू पार्टी की ओर से दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर कुछ फर्जी और दुर्भावनापूर्ण अकाउंट्स द्वारा लगातार एडिटेड वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं, जिससे पार्टी के शीर्ष नेताओं की छवि को नुकसान पहुँचाया जा सके। इन वीडियो को साझा करने वाले प्रमुख सोशल मीडिया अकाउंट्स में फेसबुक पेज “डुमरी विधानसभा जेएलकेएम पार्टी”, संदीप महतो की इंस्टाग्राम आईडी और अन्य अकाउंट्स से साझा किए गए वीडियो लिंक, यूआरएल और स्क्रीनशॉट को पार्टी द्वारा पुलिस के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

साथ ही जिन व्यक्तियों के माध्यम से इस तरह की गतिविधियाँ की गई हैं, उनके नाम, पते और मोबाइल नंबर भी प्राथमिकी में दर्ज किए गए हैं। आजसू पार्टी नेफुलेन्द्र कुमार महतो उर्फ पीएम कुमार महतो, सूरज कुमार महतो, थाना निमियाघाट, जिला गिरिडीह; चंद्रदेव कुमार वर्णवाल, थाना निमियाघाट, गिरिडीह; विजय कुमार सिंह, जिला बोकारो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए इस पूरे मामले को एक सुनियोजित राजनीतिक साजिश बताया है।
पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि इस तरह की सोशल मीडिया गतिविधियाँ न केवल मानहानि और असत्य प्रचार हैं, बल्कि साइबर अपराध की श्रेणी में भी आती हैं।

उन्होंने साफ कहा है कि ऐसे कृत्यों से कार्यकर्ताओं और आम समर्थकों में भारी आक्रोश है, और यदि जल्द उचित कार्रवाई नहीं हुई तो पार्टी जनआंदोलन का रास्ता अपनाएगी। फिलहाल सभी संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस द्वारा जांच प्रारंभ कर दी गई है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.