NEWS7AIR

झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा रांची बैडमिंटन लीग का आयोजन

सीजन वन में बार्ड टीम विजयी रही

Ranchi: फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एवं बैडमिंटन एसोसियेशन ऑफ रांची डिस्ट्रीक्ट (बार्ड) के संयुक्त तत्वाधान में खेलगांव स्टेडियम में आयोजित रांची बैडमिंटन लीग के सीजन वन में शटर ब्लास्टर को हराकर बार्ड की टीम विजयी रही। टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट में रांची के एसडीओ उत्कर्ष कुमार और सीसीएल के पदाधिकारी हर्ष नाथ मिश्रा, पवन मिश्रा ने भी अपनी टीम के साथ खेला। टूर्नामेंट में खेलकूद विभाग, रांची नगर निगम, सीसीएल, सचिवालय कर्मचारी सेवा संघ समेत कई गैर सरकारी संस्थाओं की टीम ने हिस्सा लिया। मौके पर मेकॉन के पदाधिकारयों ने शामिल होकर खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया।

टूर्नामेंट का उद्घाटन जेएससीए के अध्यक्ष अजयनाथ शहदेव ने किया। उन्होंने इस आयोजन को महत्वपूर्ण बताते हुए झारखण्ड चैम्बर के प्रयासों की सराहना की। चैम्बर अध्यक्ष परेश गट्टानी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव विकास विजयवर्गीय, नवजोत अलंग, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, स्पोर्ट्स कमिटी के चेयरमैन गौतम शाही और चैम्बर कनेक्ट कमिटी के चेयरमैन अरुण भारतीया ने विजयी टीम के प्रतिभागियों को ट्रॉफी और पुरस्कार राशि देकर सम्मान्नित किया। प्रथम स्थान के रनरअप को 21000, द्वितीय और तृतीय स्थान के रनरअप को 5100 रू0 का चेक प्रदान किया गया। टूर्नामेंट में अंडर 14 और अंडर 18 के बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा से दर्शकों का दिल जीत लिया। चैंबर द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

चैम्बर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने चैंबर की स्पोर्ट्स कमिटी और चेंबर कनेक्ट उप समिति के इस प्रयास को ऐतिहासिक बताते हुए कमिटी चेयरमैन अरुण भारतीया और गौतम शाही के प्रयास की सराहना की और इस प्रतियोगिता में सहभागी बनने के लिए सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों के प्रति आभार जताया।

दिन भर चले इस टूर्नामेंट में सीसीएल, मेकॉन के पदाधिकारियों, प्रार्थना ग्रुप के अभिषेक मोदी के अलावा चैम्बर उपाध्यक्ष ज्योति कुमारी, कार्यकारिणी सदस्य रोहित पोद्दार, आस्था किरण, शैलेश अग्रवाल, अमित शर्मा, सदस्य संतोष अग्रवाल, अरूण जोशी, मुकेश जाजोदिया, संजय जौहर, शशांक बजाज, अभिषेक झाझरिया, अनुज अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, अलोक कुमार के अलावा सैकड़ों सदस्य एवं सम्बद्द संस्थाओं के पदाधिकारी शामिल हुए। सबों ने चैम्बर के इस प्रयास की सराहना की। कमिटी चेयरमेन अरूण भरतीया और गौतम शाही ने संयुक्त रूप से इस आयोजन में सहभागिता के लिए स्पांसर, को-स्पांसर और संस्थाओं के पदाधिकारियों के प्रति आभार जताते हुए आश्वस्त किया कि बैडमिंटन लीग का सीजन-2 और भी वृहद् स्तर पर कराया जायेगा।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.