बोकारो में मैरिज हॉल में चल रही गन फैक्टरी का भंडाफो़ड़, यहीं से नक्सलियों,अपराधियों को हथियार सप्लाई
कोलकाता एसटीएफ और रांची एटीएस की संयुक्त कार्रवाई, भारी मात्रा में हथियार और शराब जब्त
बोकारो : झारखंड राज्य में संगठित अपराध पर करारा प्रहार करते हुए कोलकाता स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और झारखंड एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने गुरुवार को बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत जरीडीह बाजार स्थित एक अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। इस छापेमारी में दो कारीगरों को गिरफ्तार किया गया, जबकि मुख्य सरगना सूरज साव फरार है।
मैरिज हॉल में गन फैक्ट्री
अधिकारियों के अनुसार, यह गन फैक्ट्री कावेरी मैरेज पैलेस और उसके सामने स्थित गोदाम में संचालित हो रही थी, जहाँ से अर्धनिर्मित देसी हथियार, हथियारों के कलपुर्जे, निर्माण में उपयोग होने वाली सामग्री, लेथ मशीनें, और अन्य तकनीकी उपकरण जब्त किए गए हैं। साथ ही, करीब 50 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब भी बरामद की गई है।
बिहार से जुड़े हैं अपराधी, नक्सल कनेक्शन की जांच
गिरफ्तार दोनों आरोपी बिहार के मुंगेर और खगड़िया जिलों के रहने वाले हैं – ये जिले पहले से ही अवैध हथियार निर्माण के लिए कुख्यात हैं। पूछताछ में संकेत मिले हैं कि यह नेटवर्क नक्सल संगठनों या संगठित आपराधिक गिरोहों को हथियार सप्लाई कर रहा था। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क के अंतरराज्यीय कनेक्शन की जांच में जुटी है।
कबाड़ के धंधे की आड़ में चल रहा था अवैध कारोबार
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह अवैध कारोबार कबाड़ व्यवसाय की आड़ में लंबे समय से चल रहा था। स्थानीय स्तर पर कोई संदेह न हो, इसके लिए इसका संचालन शादी हॉल और गोदाम की आड़ में किया जा रहा था।
मुख्य सरगना सूरज साव फरार, तलाश जारी
अवैध हथियार फैक्ट्री का मुख्य संचालक सूरज साव मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों पर रातभर छापेमारी की, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने सूरज साव पर गैरकानूनी गतिविधि नियंत्रण अधिनियम (UAPA) सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पुलिस की बड़ी सफलता
यह संयुक्त कार्रवाई कोलकाता STF, रांची ATS, बेरमो थाना और गांधीनगर थाना पुलिस की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अंजाम दी गई। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, यह छापेमारी राज्य में बढ़ते अवैध हथियार और शराब कारोबार के विरुद्ध एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।