Ranchi: केंद्रीय विद्यालय बोकारो थर्मल के प्राचार्य डॉ बी आर डे को राँची में आयोजित तीन दिवसीय (16 से 18 जून) केंद्रीय विद्यालय संगठन संभागीय प्राचार्य सम्मेलन में कक्षा दसवीं व बारहवीं के परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु व उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन हेतु केंद्रीय विद्यालय संगठन राँची संभाग के उपायुक्त श्री डी पी पटेल द्वारा स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री डी पी पटेल ने केंद्रीय विद्यालय बोकारो थर्मल के उत्तरोत्तर प्रगति, शैक्षणिक प्रदर्शन, ग़ैर शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए विद्यालय के प्राचार्य डॉ बी आर डे के प्रयास की जमकर सराहना व प्रशंसा की। श्री पटेल ने बताया कि डॉ डे के निर्देशन में विगत वर्ष भी कक्षा दसवीं व बारहवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा था। डॉ डे ने विद्यालय को नवीन ऊँचाइयों पर पहुँचाया है। राँची संभाग के अन्य विद्यालयों व प्राचार्य को डॉ डे से प्रेरणा लेकर विद्यालय के विकास के लिए कार्य करना चाहिए।
डॉ बी आर डे ने उपायुक्त महोदय का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें आश्वासन दिया है कि भविष्य में भी वह विद्यालय के हित और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्पित हैं। भविष्य में वह और उत्तरोत्तर प्रगति के लिए प्रयासरत रहेंगे।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ बी आर डे की इस उपलब्धि पर विद्यालय के समस्त कर्मचारियों शिक्षकों, ग़ैर शैक्षणिक कर्मचारियों, विद्यार्थियों व अभिभावकों ने हर्ष व्यक्त किया।
प्राचार्य के विद्यालय पहुँचने पर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट करते बधाई प्रेषित की।डॉ डे के परिवार ने भी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया। डॉ बी आर डे ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपनी अथक मेहनत के साथ-साथ अपनी शिक्षक टीम के सहयोग, परिवार के सहयोग व ईश्वर की कृपा को बताया है। उन्होंने सबको धन्यवाद करते हुए भरोसा दिलाया है कि वह विद्यालय हित में भविष्य में भी कार्य करते रहेंगे।
Comments are closed.