NEWS7AIR

चाईबासा : IED विस्फोट में घायल CRPF जवान शहीद

चाईबासा : नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में घायल सीआरपीएफ-134 बटालियन के जवान सहायक अवर निरीक्षक जीडी सत्यवान कुमार सिंह की इलाज के दौरान ओडिशा के अपोलो अस्पताल में मौत हो गयी।

बता दें कि झारखंड पुलिस, सीआरपीएफ और ओडिशा पुलिस की ओर से झारखंड और ओडिशा के सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय नक्सलियों के विरुद्ध संयुक्त ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसी क्रम में झारखंड एवं ओडिशा के सीमावर्ती राज्य के जंगलों और पहाड़ों में चलाये जा रहे नक्सलियों के विरुद्ध सर्च ऑपरेशन के दौरान ओडिशा के राउलकेला स्थित के बोलंग थाना अंतर्गत जंगल में नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिये लगाये गये आईईडी ब्लास्ट हुआ।

जिसमें सीआरपीएफ-134 बटालियन के जवान सत्यवान कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हुये था। जिन्हें इलाज के लिए राउरकेला के अपोलो रेफर किया गया था।

माननीय राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने धुर्वा, राँची स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 133वीं बटालियन पहुँचकर शहीद सहायक उप निरीक्षक सत्यवान कुमार सिंह जी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

राज्यपाल महोदय ने कहा कि हमारे सुरक्षा बलों के अद्वितीय योगदान को राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.