NEWS7AIR

ह्यूमन राइट्स मिशन ( झारखंड) का स्थापना दिवस संपन्न

राँची: रेड क्रॉस भवन, रांची में ह्यूमन राइट्स मिशन, झारखंड का स्थापना दिवस संपन्न हुआ। इस अवसर पर मानवाधिकार, समाज सेवा और सामाजिक न्याय से जुड़े अनेक प्रमुख व्यक्तित्वों ने सहभागिता कर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मिशन के प्रदेश अध्यक्ष पी. के. लाला जी एवं महासचिव दीपक कुमार जी ने की। मिशन से जुड़े विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जोश और समर्पण के साथ भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद जी उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में समाजसेवी श्री आशुतोष द्विवेदी एवं “नर सेवा नारायण सेवा” संस्था से जुड़े श्री बीरेंद्र गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने समाज में सेवा की भावना और मानवाधिकारों की आवश्यकता पर अपने विचार रखे।

सक्रिय सहभागिता देने वाले अधिकारी 
सोहिनी रॉय, उपाध्यक्ष, ह्यूमन राइट्स मिशन, झारखंड

अजय गुप्ता, जिला अध्यक्ष, झारखंड

सुरेश गुप्ता, उपाध्यक्ष

अजय कुमार, मीडिया सचिव, ह्यूमन राइट्स मिशन, झारखंड

नंदा नायक, सक्रिय सदस्य

हालांकि, झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री  दीपक बिरुआ, जो इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे परन्तु राज्य कैबिनेट की आकस्मिक बैठक के चलते उपस्थित नहीं हो सके। उन्होंने अपनी शुभकामनाएं भेजीं और मिशन के आगामी कार्यक्रमों में सहभागी बनने का भरोसा दिलाया।

कार्यक्रम के उपरांत आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं, सदस्यों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। अंत में सभी उपस्थित अतिथियों एवं सदस्यों के लिए सामूहिक भोज की व्यवस्था की गई।

ह्यूमन राइट्स मिशन, झारखंड आने वाले वर्षों में भी अपने सेवा कार्यों को और प्रभावशाली रूप से आगे बढ़ाने हेतु संकल्पित है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.