NEWS7AIR

उद्योग निदेशक संग वार्ता

Ranchi: होटल, बैंक्वेट, बार, लाउंज, रेस्तरां के व्यापार को शुरू करने में विभिन्न कानूनी प्रक्रियाओं के अनुपालन और लाईसेंसी जटिलताओं की जानकारी लेकर, केंद्र के समन्वय से पहल करने हेतु उद्योग निदेशक श्री सुशांत गौरव द्वारा विभागीय कार्यालय में आयोजित बैठक में चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी के नेतृत्व में विभिन्न होटल, बैंक्वेट, बार, लाउंज के संचालक शामिल हुए। विदित हो कि डी-रेगुलेशन और व्यापार करने में आसानी के लिए हाल ही में कैबिनेट सचिवालय, राष्ट्रपति भवन के विशेष सचिव श्री केके पाठक के झारखण्ड प्रवास के दौरान औद्योगिक संघों के साथ हुई बैठक के आलोक में यह बात सामने आई थी कि होटल, बैंक्वेट, रेस्तरां के चालू करने और उन्हें संचालित करने के लिए कई तरह की कानूनी प्रक्रियाओं का अनुपालन करना पडता है। श्री पाठक के निर्देश पर इस बैठक का आयोजन किया गया था ताकि लाइसेंसी जटिलताओं की जानकारी लेकर केंद्र को अवगत कराया जा सके।

विभिन्न विभागों से एनओसी, दस्तावेजों की अधिकता पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा गया कि विभागीय अनुमोदन की प्रक्रिया और उसमें होनेवाले विलंब से निवेशक हतोत्साहित होते हैं जिससे राज्य में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के विकास में बाधा उत्पन्न होती है। चैंबर अध्यक्ष ने इन प्रक्रियाओं को सरल बनाने की पहल का आग्रह किया। यह कहा कि इससे न केवल उद्यमियों का समय और संसाधनों की बचत होगी बल्कि राज्य में अधिक निवेश और रोजगार सृजन को भी बढ़ावा मिलेगा।

सकारात्मक रूप से संपन्न हुई वार्ता में उद्योग निदेशक श्री सुशांत गौरव ने इस मामले में जरूरी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। यह आश्वस्त किया कि हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के इन सुझावों को केंद्र सरकार से समन्वय बनाकर, कार्रवाई की जायेगी।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.