Ranchi: कांके रोड स्थित इस्कॉन रांची द्वारा स्नान पूर्णिमा के पावन अवसर पर भगवान श्री जगन्नाथ को 51 विभिन्न द्रव्यों से स्नान कराया गया ।
इस शुभ अवसर पर भगवान का विशेष सिंगार किया गया । दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही ।
कार्यक्रम संध्या 6 बजे से मधुर हरिनाम कीर्तन के साथ हुआ । भगवान श्री जगन्नाथ ,बलदेव ,सुभद्रा महारानी ,श्री सुदर्शन को 51 द्रव्यों से स्नान कराया गया ।
इस्कॉन रांची के प्रबंधक श्रीमान मधुसुदन मुकुंद दास ने श्री जगन्नाथ की विशेष लीलाओं का वर्णन किया । भक्तों द्वारा नाटक के माध्यम से भगवान की लीलाओं को प्रस्तुत किया गया l कार्यक्रम में 400 से अधिक भक्तों ने उत्साह के साथ भाग लिया । कार्यक्रम के बाद सभी भक्तों में स्वादिष्ट प्रसाद का वितरण किया गया ।