NEWS7AIR

बुजुर्गों  ने की बिना प्लेटफार्म बदले लम्बी रेल यात्रा की सुविधा की मांग 

रांची: जेपी विचार मंच झारखंड प्रदेश के प्रवक्ता शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बुजुर्गों के लिए बिना प्लेटफार्म बदले लम्बी रेल यात्रा की सुविधा मांग की है।   

उन्होंने के एक पत्र के माध्यम से यह मांग करते हुए कहा है कि रेलवे ने बुजुर्ग यात्रियों के बहुत सारी सहूलियत देने का कार्य किया है।  बुजुर्ग यात्री का बढ़ती उम्र के साथ स्वास्थ्य की समस्याएं भी बढ़ती है। जिसके कारण यात्रा स्थल से गंतव्य स्थल तक जाने में अगर रेल की सेवा सीधी कनेक्टिविटी हो अर्थात बीच में उन्हें प्लेटफार्म नहीं बदलना पड़े तो यह बुजुर्गों के लिए यात्रा करना  रेलवे समाज का बहुत बड़ा उपकार कार्य होगा।  

यह कहते हुए उन्होंने रांची से सीधे इंदौर तक की रेल सेवा की शुरुआत करने की मांग की।  उन्होंने ने कहा कि इससे न सिर्फ बुजुर्ग लाभान्वित होंगे बल्कि  सुगम यातायात हो जाने पर दोनों राज्य परस्पर रूप से सांस्कृतिक और आर्थिक रूप से जुड़ भी सकेंगे।  व्यापार का रास्ता सुगम होगा जिससे दोनों राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।  

उन्होंने ने कहा की कि वैसे तो विगत कई वर्षों से यह मांग की जा रही है कि रांची से सीधे इंदौर तक की रेल सेवा हो लेकिन पता नहीं किन कारणों से रेलवे इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।  झारखंड चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के साथ भी इस मांग को लेकर के कई बार बैठक की गई लेकिन हर बार एक ही तरह का उत्तर आता है …’यह रेलवे बोर्ड का मामला है।       उन्होंने ने गोड्डा संसद निशिकांत दुबे की प्रशंसा करते हुए कहा कि झारखंड में एकमात्र सांसद माननीय निशिकांत दुबे जी है जो जिस दिन अपने संसदीय क्षेत्र के लिए रेल सेवा की मांग करते हैं रेल सेवा शुरू हो जाती है।   साथ साथ इस बात पर दुःख प्रकट किया कि बुजुर्ग की बात पर ध्यान नहीं दिया जाता।  

उन्होंने के प्रधानमंत्री आग्रह करता किया किया है कि वर्षों से यह प्रतिक्षित रेल सेवा का शुभारंभ उनके कर कमल से हो।  

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.