NEWS7AIR

चिन्मय मिशन द्वारा 2 दिवसीय बाल विहार शिविर का सफल आयोजन

Ranchi: चिन्मय मिशन द्वारा आयोजित 2 दिवसीय बाल विहार शिविर का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया, जिसमें 82 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री राजेश अग्रवाल , अध्यक्ष आदि दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके पश्चात आध्यात्मिक वातावरण में ‘ॐ’ ध्वनि, शांति पाठ, सरस्वती वंदना, गायत्री मंत्र, गणेश मंत्र, गुरु श्लोकम्, गीता पाठ तथा भजन “अधरं मधुरं” का गायन किया गया।

आचार्य पूज्य स्वामी परिपूर्णांदजी के प्रेरणादायक संबोधन ने बच्चों में सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास और नैतिक मूल्यों का संचार किया। इसके पश्चात बच्चों को बाल विहार का थीम गीत – “तरुण वीर देश के” सिखाया गया।

बच्चों को योग, नाड़ी शुद्धि, सेल्फ डिफेंस, डांस, मजेदार खेल, फन एक्टिविटी, मिट्टी कला (Clay Art), गिफ्ट रैपिंग, फोटो फ्रेम बनाना, तथा पेपर बुक्के निर्माण जैसी रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिला।

बच्चों को टेबल मैनर्स और सोशल एटिकेट्स की शिक्षा भी दी गई ताकि वे व्यवहारिक जीवन में शिष्टाचार अपना सकें। प्रतिदिन स्नैक्स और स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई थी।

एक विशेष ग्रुप एक्टिविटी में टीमों को गुब्बारों से सबसे ऊंचा खड़ा टावर बनाना था, जिसमें दो विजेता टीमों के बच्चों को “लाइफ-साइज़ साँप-सीढ़ी” खेल खेलने का मौका मिला, जहाँ बच्चे ही प्यादे बने।

शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री आशीष (मीनू) मोदी एवं स्वामी जी द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया एवं सभी स्वयंसेविकाओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया । बच्चों और अभिभावकों ने इस आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

उद्घाटन सत्र का संचालन शिविर संयोजिका श्रीमति अनुप्रिया सरायका एवं समापन समारोह का संचालन शिविर सह संयोजिका श्रीमति स्वाति अग्रवाल द्वारा किया गया ।

लगभग 15 से अधिक स्वयंसेविकाओं एवं प्रशिक्षकों कसहयोग प्राप्त हुआ ।

अच्छी संख्या में ट्रस्टीज एवं मिशन के सदस्यगण उपस्थित थे ।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.