NEWS7AIR

धोखाधड़ी व मारपीट करने के आरोपी बिल्डर को पुलिस ने भेजा जेल

कांके: पुलिस ने कांके थाना कांड संख्या 212/2022 के आरोपी बिल्डर सतीश कुमार उर्फ सचिन को गुरुवार को गिरफ्तार कर होटवार जेल भेज दिया गया। उसपर कांके सेमरटोली में श्री इनक्लेव अपार्टमेंट के निर्माण में धोखाधड़ी और गड़बड़ी करने तथा जमीन मालिक राम मनोहर मिश्र के साथ मारपीट, गाली गलौज तथा पैसा छिन लेने के आरोप में केस दर्ज था।

बिल्डर सतीश कुमार उर्फ सचिन पर बिना प्रोजेक्ट को रियल स्टेट रेगुलेटरी ऑथारिटी (रेरा) में निबंधित कराए हुए ही फ्लैट का एग्रीमेंट तथा बिक्री करने का आरोप भी था। उसने अपार्टमेंट में आज तक जेनरेटर, इलेक्ट्रिकल पैनल, फायर फाइटिंग सिस्टम, तड़ित चालक आदि भी नहीं लगाया है। राम मनोहर मिश्र के फ्लैट के कार्य को भी आधा- अधूरा छोड़ कर भाग गया। बिल्डर सतीश कुमार ने आरआरडीए से न तो नक्शे को रिवैलीडेट कराया न ही वहां से ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट ही लिया है।

बिना इसके ही फ्लैटों की बिक्री भी जालसाजी करके कर दी है। आरआरडीए के अभियंता जांच दल ने और कई गड़बड़ियां भी पकड़ी थीं। बिल्डर सतीश कुमार कथित रूप से अपनी पहुंच और पकड़ से रेरा में भी केस को प्रभावित कर रहा था। उसने जमीन मालिक राम मनोहर मिश्र के फ्लैट को हैंडओवर भी नहीं किया है, जबकि रेरा कोर्ट ने उसको फ्लैट का हैंडओवर देने का आदेश दिया था। बताते चलें उसने रिनपास की सेवानिवृत नर्सिंग अधिकारी अनिता भौमिक का भी 24 लाख एग्रीमेंट के रूप में ले रखा है लेकिन आज तक उनकी राशि नहीं लौटाया और न ही फ्लैट ही वापस दिया है। हाल ही में अनिता भौमिक का स्वर्गवास हो गया है। वह परिवार अभी भी पैसे वापस होने का इंतजार कर रहा है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.