NEWS7AIR

पहान सम्मान महासम्मेलन  

Ranchi: शनिवार को धुर्वा सेक्टर 3 ए एन टाइप धूमकुड़िया भवन प्रांगण में  ट्राइब फर्स्ट अभियान, झारखंड रांची के बैनर तले दिनांक 8 जून 2025 को होने वाले पहान सम्मान महासम्मेलन स्थान भुसुर फुटबॉल मैदान नामकुम रांची मे आयोजित होने जा रहा है इसकी तैयारी के लिए आज प्रेस वार्ता रखी गई.  

इस प्रेस वार्ता के माध्यम से अवगत कराया गया कि सम्मलेन में आदिवासी/जनजातियों का रुढ़ि प्रथा (कस्टम) पूजा पद्धति से लेकर जन्म संस्कार विवाह संस्कार मृत्यु संस्कार और बारहो महीना   का क्रियाकलाप नेगचार पूजा पद्धति मुर्गी चेंगना  जो पहान पुजार बैगा इत्यादि के द्वारा अनुष्ठान किए जाते हैं उसको बरकरार रखने की आवश्यकता पर जोर दिया जाएगा। वर्तमान समय में आदिवासी /जनजातियों का परंपरागत व्यवस्था इत्यादि मे विकृति पैदा कर दिया जा रहा है नए-नए परंपरा को स्थापित किये जा रहे हैं जिसमें आदिवासी जनजातियों का पहचान मिटने के कगार पर है इस विषय पर विचार किया जायेगा। 
 
इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए एक संचालन टोली प्रखंड टोली का भी गठन किया गया है जिसके माध्यम से पहान पुजार महतो पइन भोरा कोटवार इत्यादि के साथ-साथ सामाजिक और धार्मिक अगुवाओ को आमंत्रित किये जाएंगे जिसमें रांची जिला के 18 प्रखंडों  एवं अन्य जिले के सटे हुए प्रखंडों के लोग शामिल होंगे ।

प्रेस वार्ता  में प्रमुख रूप से आरती कुजूर, रितेश उरांव, संदीप उरांव, अंजलि लकड़ा, भीम मुंडा, विमल पहान, विश्वकर्मा पहान, सोमा उरांव, मेघा उरांव, मुकेश भगत, जगन्नाथ भगत, सोमानी पहनाइन, फागु मुंडा, सोनी हेमरोम, राजू उरांव, बबीता कुजूर, रवि प्रकाश उरांव, सनी उरांव, विकास उरांव, एवं अन्य उपस्थित थे। 

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.