Ranchi: बुद्ध जन्मोत्सव समारोह की तैयारियों को लेकर जैप वन वाहिनी गुम्बा समिति डोरंडा में आज लुंगदर झंडा का पूजा किया गया।
दार्जिलिंग से आए मानसिंह लामा,उरगेन लामा,डुप्तेन लामा,सांगे लामा,अरुण लामा ने पूरे विधि विधान से भगवान बुद्ध की पूजा कराई एवं लुंगदर झंडा का भी पूजा किया,इस अवसर पर सैकड़ो बौद्ध धर्म के अनुयायी मौजूद थे।
लुंगदर झंडा पूजा में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार दूबे मौजूद थे, उन्होंने भगवान बुद्ध के चरणों में शीश झुकाया। राज्य के खुशहाली,तरक्की, अमन, सद्भावना के लिए प्रार्थना की। लामा द्वारा आलोक दूबे को खादा भेंटकर समिति की ओर से सम्मानित किया गया।
बुद्ध जयंती कार्यक्रम को सफल बनाने में एवं आज लुंगदर झंडा पूजा आयोजन में मुख्य रूप से अध्यक्ष बादल तामंग,सचिव मदन सिंह तामंग,पेमेन जिम्बा,कुसुम तामंग,उषम तामंग, सीता तामंग,शांति लामा, जयंती लामा, मोनिका तामंग,छिंकू तामंग, शीतल तामंग,विद्या तमांग,संजीवन तामंग उपस्थित होकर महत्वपूर्ण भूमिका में शामिल है।