रांची: पुलिस केंद्र साहिबगंज में पुलिस उपाधीक्षक सह एस जे पी यू ( विशेष किशोर पुलिस इकाई) की अध्यक्षता में कोऑर्डिनेशन मीटिंग संपन्न हुयी।
बैठक में बाल जीवन के बेहतर विकास, बालकों के अधिकार की सुरक्षा, बालको के प्रति अपराध ,घरेलू हिंसा, अपमान आदि से सुरक्षा ,दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई ,गैरकानूनी कार्यो में बच्चों को संलिप्त करना, बाल विवाह, बाल मजदूरी ,बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री, ह्यूमन ट्रैफिकिंग,जेजे एक्ट पोक्सो एक्ट, चाइल्ड लेबर एक्ट, चाइल्ड मैरिज एक्ट ,बाल संरक्षण अधिनियम इत्यादि से संबंधित पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके बेहतर क्रियान्वयन हेतु दिशा निर्देश दिए गए। इन बालकों से जुड़े इन समस्याओं के समाधान के लिए सामाजिक कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि उनके अभिभावक एवं मीडिया से भी जागरूकता फैलाने हेतु सहयोग की अपेक्षा की गई।
यह भी निर्णय लिया गया कि थाना स्तर से एवं ब्लॉक स्तर से नियमित रूप से बैठके आयोजित की जाएगी बाल मित्र थाना एवं महिला हेल्प डेस्क को बेहतर रूप से थानों में विकसित किया जाएगा। जिला स्तर पर भी पुलिस उपाधीक्षक सह एस जे पी यू की अध्यक्षता में नियमित रूप से बैठक आयोजित की जाएगी कार्य योजना तैयार किए जाएंगे क्षेत्र में इसका क्रियान्वयन होगा और फलाफल की समीक्षा की जाएगी .
बैठक में CWC के चेयरपर्सन अब्दुल सुहान मेंबर सुधा कुमारी, डॉक्टर एस एन तिवारी, दिनेश शर्मा , डी सी पी ओ पूनम कुमारी एवं इकाई के सदस्य संजय, अवधेश,चंदा कुमारी एवं हेमलता, जे जे बोर्ड के मेंबर हेमलता एवं बबीता। बालगृह अधीक्षक दिवाकर, प्रोबेशन ऑफीसर अमित कुमार जी, परियोजना समन्वयक चाइल्ड हेल्पलाइन मोहम्मद इकबाल तथा सभी थाना के सी डब्लू पी ओ (पुलिस पदाधिकारी)एवं आहातू थाना प्रभारी श्री अरुण सिंह भाग लिए।