NEWS7AIR

परशुराम याद किये गए

Ranchi: परशुराम जयंती मंच के द्वारा दिनांक 30 अप्रैल 2025 को पिस्का मोड़ विश्वनाथ मंदिर रातू रोड रांची परिसर में परशुराम जयंती के अवसर पर लोग भजन कीर्तन करते हुए भगवान श्री हरि विष्णु के छठे अवतार श्री परशुराम जन्मोत्सव काफी धूमधाम से मनाया गया भगवान परशुराम के चित्र पर माला अर्पण कर ब्राह्मणों द्वारा सामूहिक आरती किया गया इसके उपरांत मंदिर परिसर में प्रसाद का वितरण किया गया.

इस कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के अलावा सनातन धर्म आने वाले बंधुओ ने भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. यह कार्यक्रम आज शाम 3:00 बजे से लेकर 5:00 तक परिसर में किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से डॉ सत्य प्रकाश मिश्रा, ललित मिश्रा मंटू, मनमोहन पांडे, संजीव दीक्षित, अमृतेश पाठक, संतोष तिवारी, विजय पांडे, विनोद शंकर मिश्रा सहित कई लोग इस कार्यक्रम में मौजूद थे

परशुराम, जिन्हें राम जामदग्नि भी कहा जाता है, हिंदू धर्म में भगवान विष्णु के दशावतारों में से छठे अवतार हैं. उन्हें भार्गव वंश में जन्मा माना जाता है और वे सप्तर्षि जमदग्नि और माता रेणुका के पुत्र थे. परशुराम को “कुल्हाड़ी वाला राम” भी कहा जाता है क्योंकि उन्हें भगवान शिव से एक विशिष्ट अस्त्र, परशु (कुल्हाड़ी) प्राप्त हुआ था, जिससे उनका नाम परशुराम पड़ा.

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.