रांची: कुछ दिनों पहले बोकारो में एक ऑपरेशन में केंद्रीय कमेटी सदस्य समेत आठ साथियों को खोने के बाद झारखंड में अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे माओवादियों ने लातेहार के जंगली इलाके में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
उन्होंने बुधवार की रात उक्त जिले के महुआडांर थाना क्षेत्र के ओरसापट गांव में बड़ा हमला किया। उन्होंने सड़क निर्माण में लगे दो वाहनों में आग लगा दी और काम देख रहे मुंशी मोहम्मद अयूब की गोली मारकर हत्या कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात करीब 10 बजे नक्सली ओरसापट गांव पहुंचे। वहां खड़ी एक जेसीबी को पहले आग के हवाले कर दिया, जिससे वह पूरी तरह जल गई। एक अन्य वाहन में भी आग लगाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह आंशिक रूप से ही जल सका। इसके बाद नक्सलियों ने मुंशी मोहम्मद अयूब को पकड़ लिया, पहले उसकी पिटाई की और फिर उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।