NEWS7AIR

झारखण्ड सरकार का हाथ आतंकवाद प्रभावित परिवार के साथ

पहलगाम हमले में मारे गए आई बी अधिकारी मनीष रंजन के परिवार को देगी सहायता

रांची: जम्मू _ कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के दौरान मारे गए आई बी अधिकारी मनीष रंजन के पश्चिम बंगाल झालदा स्थित आवास पर कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मुलाकात की . CM हेमंत सोरेन के निर्देश पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के नेतृत्व में जे एम एम विधायक विकास सिंह मुंडा और जे एम एम विधायक मंगल कालिंदी ने शोक संतप्त परिवार से घटना की जानकारी ली .

इस दौरान आई बी अधिकारी मनीष रंजन की मां का रो _ रो कर बुरा हाल था . पिता मंगलेश कुमार मिश्रा ने बातचीत के क्रम में बताया की बचपन से ही मनीष रंजन मेधावी छात्र रहे . सिर्फ शिक्षा ही नहीं क्रिकेट में उनकी प्रतिभा और संगीत की कला ने उन्हें अपने प्रियजनों के बीच लोकप्रिय बनाए रखा . आज जब उनका बेटा नहीं रहा , तो ऐसा लगता है जैसे सब कुछ खत्म हो गया है . आई बी अधिकारी मनीष रंजन के परिजनों से मिलने के बाद कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि इस घटना से हम सभी आहत है

परिजनों ने कुछ समस्याओं रखा है जो जायज है ,  जैसे दूसरे राज्य में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के टी सी की बात हो या केंद्र सरकार के द्वारा नौकरी के प्रावधान की बात हो , इन समस्याओं को CM हेमंत सोरेन के समक्ष रखने का काम किया जाएगा . राज्य सरकार पीड़ित परिवार को हर संभव मदद के लिए तैयार है .

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.