Ranchi: झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (FJCCI) की सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) उप समिति की बैठक चैम्बर भवन में संपन्न हुई | उप समिति के चेयरमैन मनोज कुमार मिश्रा एवं अल्तमश आलम ने महत्वपूर्ण मुद्दों और भविष्य की पहलों पर चर्चा की।
बैठक के दौरान, श्री मिश्रा ने झारखंड में बढ़ते साइबर अपराधों पर चिंता व्यक्त की और व्यवसायों और व्यक्तियों को इन खतरों से बचाने के लिए त्वरित और सामूहिक कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि कैसे साइबर खतरे राज्य की आर्थिक वृद्धि और तकनीकी प्रगति के लिए बड़ी चुनौती बन रहे हैं। उन्होंने कहा, “साइबर सुरक्षा जागरूकता बढ़ाना और व्यवसायों को इन खतरों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए आवश्यक उपकरण प्रदान करना जरूरी है।” चैम्बर के अध्यक्ष परेश गट्टानी एवं महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने संयुक्त रूप से कहा कि एआई व्यवसाय और उद्योग जगत में बढ़ते जा रही है | झारखण्ड के लोगों का इसका भरपूर लाभ उठाना चाहिए |
भविष्य के लिए तैयार उद्यमों के निर्माण के लिए, आईटी उप समिति चेयरमैन मनोज कुमार मिश्रा एवं अल्तमश आलम ने “ट्रांसफॉर्मिंग बिज़नेस फॉर टुमॉरो: एआई इन एक्शन” शीर्षक से एक सत्र आयोजित करने की पहल की है। इस बुनियादी परिचयात्मक सत्र में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक, डॉ. संतोष कुमार मुख्य वक्ता होंगे। यह सत्र 20 मई 2025 को आयोजित किये जाने की योजना है और इसका उद्देश्य यह प्रदर्शित करना है कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) कैसे व्यवसायों को विकास, दक्षता और नवाचार के लिए सक्षम बना सकती है।
इस सत्र के लिए पंजीकरण लिंक 25 अप्रैल 2025 से लाइव होगा, जिससे इच्छुक प्रतिभागियों को इस परिवर्तनकारी कार्यशाला में शामिल होने का अवसर मिलेगा। इसका उद्देश्य स्पष्ट है: एआई की शक्ति को अपनाना और झारखंड के व्यवसायों को विकसित और सफल होने के लिए आवश्यक ज्ञान और उपकरण प्रदान करना | आईटी उप समिति ने सदस्यों को यह जानकारी दी कि पिछले सप्ताह डॉक्टर वाइव्स एसोसियेशन द्वारा साइबर अवेयरनेस वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें आईटी उप समिति ने भाग लिया और अपने विचार साझा किये |
FJCCI की आईटी उप समिति ने सभी व्यवसाय मालिकों, पेशेवरों और उत्साही व्यक्तियों को इस कार्यशाला में शामिल होने और एक अधिक स्मार्ट और सुरक्षित डिजिटल भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए आमंत्रित किया । आज की बैठक उपाध्यक्ष राहुल साबू, ज्योति कुमारी, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य शैलेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे |