Ranchi: सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन में पहलगाम हत्या कांड पर दो मिनट का मौन रखा और 26 मोमबत्ती जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
मौके पर मौजूद अधिवक्ता सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि जो सूचनाओं मिल रही है और हत्याकांड की वीडियो प्राप्त हो रही है उसे पता चल रहा है कि आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर हत्या की है इससे अब स्पष्ट हो गया कि आतंकवादियों का भी अब धर्म होता है.
अब समय आ गया है कि इस 26 हत्या के बदले पूरे पाकिस्तान को भारत का अंग बनाया गया और अखंड भारत का सपना देख रहे हर भारतवासियों का सपना को पूरा करने के लिए पहला कदम यही है की पूरा पाकिस्तान का नाम और निशान विश्व से मिटाकर भारत के मानचित्र में उसको शामिल किया जाए एवं जितने भी आतंकवादी हमारे पड़ोसी देशों में छिपे हुए हैं उन सभी की हत्या उसी तरीके से की जाए जैसे इन सभी हमारे पर्यटकों का हुआ है धर्म पूछ कर ।
आज अधिवक्ताओं ने यह भी निर्णय लिया कि शनिवार को इस हत्याकांड पर अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए सिविल कोर्ट से अल्बर्ट एक्का चौक तक शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकाला जाएगा।