चंदवा (लातेहार): चंदवा प्रखंड के कामता – सेरक पथ मरम्मती कार्य में डस्ट और छरी की मात्रा काफी कम है इसके बाद भी अलकतरा बिछाकर पिच करने का कार्य पूर्ण किया जा रहा है।
शिकायत के बाद इसे देखने वाला कोई नहीं है, ऐसे में कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बार बार बन रहे इस घटिया निर्माण कार्य को ठीक कराने की गुहार जिला प्रशासन से कई बार की गई इसके बाद भी इसपर सुधार नहीं हुआ ऐसे में अब जिला प्रशासन को घटिया निर्माण कार्य करने वाले सड़क मरम्मत कार्य के संवेदक और स्कुटिव को इनाम देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि दो तीन महीने पहले इस सड़क की कार्य की मरम्मत के लिए डस्ट और छरी बिछाया गया था उस समय भी इसकी मात्रा काफी कम थी, उसके बाद कार्य महिनों बंद था, इस क्रम में इस सड़क पर दो पहिया व चार पहिया वाहन चलने के कारण पथ में बिछे डस्ट और छरी उखड़ कर रोड से हट गया है, इस समय सड़क पर 25% प्रतिशत भी डस्ट और छरी नहीं बचा है, इसी में संवेदक द्वारा अलकतरा बिछाकर कार्य फैनल किया जा रहा है।
गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का जिला प्रशासन की नसीहत का कोई असर संवेदक और ‘स्कुटिव’ पर नहीं पड़ रही है, यह कार्य जितना घटिया हो रहा है वह सभी घटिया कार्य का रिकॉर्ड तोड़ रहा है।
जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, जिप सदस्य सरोज देवी पथ मरम्मती कार्य का जायजा लेकर इस कार्य को घटिया बता चुकी है, ऐसे में जिला प्रशासन इस पथ को गुणवत्तापूर्ण नहीं करा सकती है तो संवेदक और सड़क के स्कुटिव जेई को ईनाम दे देना चाहिए।
अयुब खान ने घटिया कार्य करवाने वाले संवेदक और सड़क के स्कुटिव जेई को सम्मानित करने की मांग जिला प्रशासन से की है।