NEWS7AIR

भाजपा ने राजभवन में मंत्री हफीजुल हसन की संविधान के प्रति निष्ठा पर उठाया सवाल 

राज्यपाल से की मंत्री के बर्खास्तगी के निदेश देने की मांग  

रांची: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आज भारतीय जनता पार्टी (झारखण्ड प्रदेश) का एक शिष्टमंडल ने राज भवन में भेंट की तथा राज्य सरकार के मंत्री हफीजुल  हसन को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने के संबंध में ज्ञापन समर्पित किया। 

शिष्टमंडल ने राज्यपाल महोदय से कहा कि झारखण्ड राज्य में संविधान की शपथ लेकर पद पर आसीन होने वाले मंत्रीगण संवैधानिक मर्यादाओं को तार-तार कर रहे हैं। विगत दिनों राज्य के मंत्री श्री हफीजूल हसन दारा संविधान की अपेक्षित निष्ठा के विपरीत वक्तव्य दिए गए हैं, उन्होंने यह बयान दिया कि “हम कुरान को दिल में और संविधान को हाथ में रखते हैं।” 

माननीय मंत्री यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने कहा कि ‘मेरे लिए शरिया पहले है, संविधान बाद में, जो संविधान की भावना एवं मर्यादा के प्रतिकूल है। मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण में यह पंक्ति का उल्लेख रहता है कि मैं विधि द्वारा स्थापित संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा / रखूंगी परन्तु, इस प्रकार शपथ लेकर राज्य सरकार के मंत्री संविधान की खुल्लम-खुल्ला अवमानना कर रहे हैं।

शिष्टमंडल ने राज्यपाल महोदय से इस विषय की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्र और संविधान प्रथम की जगह शरिया प्रथम मानने वाले मंत्री हफीजूल हसन को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने के लिए मुख्यमंत्री को निर्देशित करने हेतु आग्रह किया।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.