रांची. राज्य सरकार सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आम नागरिकों को सूचना उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल तैयार करा रही है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर एनआइसी को इसकी जिम्मेदारी दी गयी है. अगले कुछ महीनों में यह पोर्टल आम लोगों को उपलब्ध हो जायेगा, आरटीआइ पोर्टल के माध्यम से आरटीआइ आवेदन या प्रथम अपीलीय आवेदन दाखिल किया जा सकेगा. आवेदन के लिए शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकेगा. यही नहीं, आम नागरिक द्वारा किये गये सूचना का अधिकार आवेदन की जानकारी भी पोर्टल के माध्यम से प्रदान की जायेगी. आवेदन की अद्यतन स्थिति की जानकारी आरटीआइ पोर्टल से प्राप्त की जा सकेगी, पोर्टल पर राज्य सरकार के सभी विभायरों की सूचना प्राप्त करने के लिए शुल्क के साथ आवेदन किया जा सकेगा साथ ही अन्य सार्वजनिक प्राधिकरणों के लिए भी पोर्टल पर आरटीआइ आवेदन या प्रथम अपीलीय आवेदन पर दायर किया जा सकेगा